बीकाणा में होली से पहले धमाळ: शहर फागोत्सव से सराबोर, छाई विजया की मस्ती
बीकानेर अबतक. 19 मार्च
बीकानेर। होळी की बात हो और बीकाणा का नाम न आया हो। यह संभव ही नहीं है। होळी पर बीकाणा ही सराबोर नहीं है, बल्कि देश के कोने-कोने में रह रहे प्रवासी भी होळी की मस्ती में शरीक होने के लिए बीकानेर आ गए है। विशेषकर शहर परकोटा इन दिनों पूरी तरह से होळी की मस्ती में सराबोर है। हंसी-ठिठोळी, मसकरी के साथ चंग पर धमाळ पर होली के मतवाले थिरकते हुए नजर आ रहे है। शहर के हर चौक में चंग पर धमाळ सुनाई पड़ रही है।
मोहता चौक में विजया (भांग) महोत्सव का आयोजन हुआ। वहीं सुभाषपुरा स्थित माताजी मंदिर में फूलों के संग होळी खेली गई। इस मौके पर परम्परागत धोती-कुर्ता और सिर पर पाग-पगड़ी में चंग की थाप और धमाळ पर जमकर लोग थिरके। इस मौके पर परम्परागत होळी के गीत कानों में मिठास घोळ रहे है। दूसरी ओर मंदिरों में भी फागोत्सव के आयोजन से इन दिनों पूरा बीकाणा शहर होळी की मस्ती में सराबोर नजर आ रहा है। दूसरी ओर सुदर्शन नगर महिला विकास समिति द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क में सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने अपने-अपने ठाकुर जी को पार्क मैं लाकर होली के रंग कान्हा के संग के तहत जमकर फाग उत्सव मनाया। इस मौके पर जयश्री एंड पार्टी द्वारा भगवान कान्हा के भजन व होली के भजन प्रस्तुत किए एवं कृष्ण राधा के बने स्वरूप में महिलाओं ने साथ में मिलकर नृत्य प्रस्तुत किए एवं पुष्कर से ले गए गुलाब के पुष्प व इत्र, गुलाल से फाग उत्सव मनाया । अंत में सभी भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ होली स्नेह मिलन मनाया ।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm