बीकानेर: प्रेमिका को खुश करने के लिए पति ने दबा दिया पत्नी का गला! मौत
बीकानेर अबतक. 19 मार्च
बीकानेर। प्रेमिका को खुश करने तथा प्रेमिका के इशारे पर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मार देने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका को पाने के लिए पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के मेहरी गांव का है।
मृतका रजिया उर्फ नजमा (28) है तथा अरोपी पति रज्जाक है। पति समेत सास के खिलाफ भालेरी थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि कलवासिया गांव की रजिया उर्फ नजमा की शादी 2012 में मेहरी गांव के रज्जाक के साथ हुई थी। रज्जाक ने रजिया उर्फ नजमा की 2 दिन पहले गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि रज्जाक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी प्रेमिका हत्या के इस में शामिल है। प्रेमिका अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने मृतका के पति रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के ताऊ ने थाने में उसके पति व सास के खिलाफ दहेज के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि पति रज्जाक और उसकी मां रहीसा बानो रजिया को दहेज के लिये प्रताडि़त करते थे। परिजनों के मुताबिक लेकिन अब सामने आया है कि रज्जाक का किसी दूसरी महिला से प्रेम संबंध भी चल रहा था। उसने ही रजिया को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। इस पर रज्जाक ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm