लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल, शेड्यूल होगा जारी
न्यूज नेटवर्क नईदिल्ली. 15 मार्च
लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है। निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉफ्रेंस के जरिये देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से कल यानी 16 मार्च को दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है। लोकसभा चुनाव की कल घोषणा होने वाली है। इसमें चुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग जाएगा और एक निश्चित तारीख की एलान कर दिया जाएगा। दूसरी ओर आम चुनावों के एलान से पहले आज ही दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने पदभार संभाला है। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm