

बीकानेर का यह क्षेत्र छीना झपट्टी का बना केन्द्र, फिर महिला के हाथ से मोबाइल छीन भागे बाइक सवार बदमाश
बीकानेर अबतक. 15 मार्च
बीकानेर। बीकानेर जिले में छीना झपटी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीकानेर में कीर्ति स्तम्भ से लेकर जूनागढ़ तक का क्षेत्र तो छीना झपट्टी की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों का मानो केन्द्र बन गया है। आए दिन इस रोड पर मोबाइल छीनने की वारदातें सामने आ रही है। इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बीकानेर में इसी रोड पर एक बार फिर एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनने की वारदात सामने आई है।
इस आशय की रिपोर्ट श्रीरामसर में रहने वाले ललित सोलंकी पुत्र प्रकाश सोलंकी ने सदर पुलिस थाने में दी है। दरअसल, वारदात 13 मार्च की बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी भावना जूनागढ़ स्थित मंदिर में दर्शन कर वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान नगर निगम के नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प के पास वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। इसी दरम्यान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसकी पत्नी के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
ऐसी बात नहीं है कि इस प्रकार का इस क्षेत्र में यह पहला मामला है। इससे पहले भी कई लोगों के हाथों से मोबाइल छीनने की वारदातें सामने आ चुकी है। जिसको लेकर इस क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस प्रकार की वारदातों के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। जिसके कारण लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm