

बीकानेर: बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटी समेत चार जनों की मौत, मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे
बीकानेर अबतक. 14 मार्च
बीकानेर। गुरुवार को बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहे लोग सडक़ हादसे का शिकार हो गए। बोलेरो-ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में मां-बेटी समेत चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा गुरुवार को हनुमानगढ़ क्षेत्र में चूरू स्टेट हाइवे पर रावतसर के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि ये लोग चूरू के सरदारशहर और रतनगढ़ के रहने वाले थे। जो रावतसर (हनुमानगढ़) में खेत्रपाल जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गया। मृतकों में विमला पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, उनकी बेटी रचना पत्नी लोकेश, मंजू पत्नी दिविक्रम निवासी रतनगढ़ व मनसाराम पुत्र पूर्णाराम बताए जा रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm