

बीकानेर: अफीम की खेती का मोह नहीं हो रहा भंग, फिर एक खेत में पकड़ी अफीम की खेती, आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 14 मार्च
बीकानेर। शॉर्ट कट में कमाने के चक्कर में कृषकों का अफीम की खेती से मोह भंग नहीं हो पा रहा है। बीकानेर में एक के बाद एक कर अफीम की खेती पकड़ी जा रही है। बीकानेर में बज्जू थाना पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर हजारों की संख्या में अफीम के पौधें जब्त कर संबंधित किसान के खिलाफ कार्रवाई की है। जब्त किए गए अफीम के पौधों का वजन 90 किलोग्राम बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि गौडू गांव के एक खेत में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही हरकत में आई पुलिस ने गौडू गांव निवासी ओमप्रकाश विश्नोई के खेत में दबिश दी। दबिश के दौरान खेती की आड़ में उसके खेत में 3400 अफीम के पौधें मिले। जिसका वजन 90 किलोग्राम बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी कृषक ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm