बीकानेर के इस थाने में परस्पर मामलें दर्ज, मारपीट व तोडफ़ोड़ का आरोप
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के जामसर पुलिस थाने में मारपीट व तोडफ़ोड़ के आरोप में परस्पर मामलें दर्ज किए गए है। दरअसल, मामला कल यानी शनिवार का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट देते हुए दाउदसर निवासी रस्तु खां पुत्र पूनम खां ने इसी गांव के मिश्री खां, असगर खां, सुलेमान, आशक खां व अली खां पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। तो दूसरी ओर मिश्री खां ने मूलक खां, भादर खां, सद्दाम खां, असलम खां, फलकशेर, सलाम खां, सुलेमान खां तथा सात-आठ अन्य पर आरोप लगाया है कि आरोपी एकराय होकर उसके घर में घुसे। आरोप है कि इन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा वहां खड़ी बाइक से तोडफ़ोड़ की।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm