बीकानेर: सडक़ किनारे खड़े परिवार पर टूट पड़ी ‘मौत’, हादसे में चार जनों की मौत
बीकानेर अबतक. 10 मार्च


बीकानेर। रविवार को एक परिवार पर ‘मौत’ उस वक्त टूटकर गिरी। जब यह परिवार सडक़ के किनारे खड़े रहकर बस का इंतजार कर रहा था। उन्हें क्या पता था कि यही उनका अंतिम और गंतव्य स्थान बन जाएगा। मौके पर ही 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी, पति, बेटे व एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई। दरअसल, मामला नागौर जिले के डेगाना का बताया जा रहा है। ये लोग सडक़ किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटकर इन लोगों के ऊपर आ गिरी। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुडिय़ास निवासी छोटू राम पुत्र मूलाराम, सुमन पत्नी छोटूराम, रोतिक सुमन का बेटा और सुमन की बहन रखुड़ी ये सभी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम डेगाना के लिए रवाना हुए थे। सभी शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते हैं। इन्होंने बाइक को जाटों को ढाणी के पास रोका ताकि बस में बैठ कर काम के लिए जा सके। इस बीच सडक़ किनारे चारों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और इन चारों के पर आ गिरी। इस घटना में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm