बीकानेर: बच्चे के साथ घर से निकलते ही गाड़ी में आ गई ‘मौत’, गाड़ी डिवाइडर से टकरा पलटी, बच्चा सुरक्षित
बीकानेर अबतक. 09 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के अंसल कॉलोनी में रहने वाले सुभाष खीचड़ कल रात को अपने बच्चे के साथ जाने के लिए कार से रवाना हुआ था। घर से निकलकर वह अभी महज 500 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि उसको हार्ट अटैक के रूप में मौत आ गई। गाड़ी में अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से बिगड़ी तबीयत के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सुभाष खीचड़ की हार्ट अटैक से मौत हो गई, किंतु उसका बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है। बता दें कि सुभाष खीचड़ पीएचईडी विभाग का ठेकादर था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm