शादी समारोह में गाने बजाने के बीच चाकूबाजी से मची अफरा-तफरी, युवक गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 09 मार्च
बीकानेर। शादी समारोह में खुशी का माहौल था। घर में मंगल गीत चल रहे थे। इसी बीच हुई चाकूबाजी की घटना से अफरा तफरी मच गई। चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, यह मामला राजस्थान के बूंदी जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र के लबान गांव का है। जहां एक आयोजित शादी समारोह में ें आए कुछ युवकों में किसी बात को लेकर पहले तीखी नोक झोंक हो गई। उसके बाद इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी के बाद हमलावर फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक लबान गांव में शादी समारोह में खाकटा निवासी धनराज मीणा और कोटा ग्रामीण के लाख सनीजा गांव निवासी सुमित तथा जसवंत में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। पहले तो युवक आपस में उलझते रहे. बाद में जब धनराज मीणा समारोह से घर जा रहा था तो पीछे से उस पर जसवंत और सुमित समेत दो अन्य युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से धनराज घायल हो गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm