बीकानेर: लापता हुए व्यक्ति का सात दिनों के बाद नहर में मिला शव
बीकानेर अबतक. 07 मार्च
बीकानेर। लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में घर से लापता हुए व्यक्ति का शव सात दिनों के बाद नहर में मिला है। मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई शिवलाल ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई मांगीलाल (40) पुत्र बृजलाल दिमागी रूप से परेशान था। बीती 27 फरवरी को वह घर से लापता हो गया था। जिसका शव लूणकरनसर के पम्पिंग स्टेशन के नजदीक नहर में मिला है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm