मुख्यमंत्री भजनलाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले बीकानेर की शादी समारोह में आए थे सीएम
बीकानेर अबतक. 06 मार्च 


बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य की जांच करवाई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खुद सीएम ने पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है। ऐसे में अब सीएम में वर्चुअल ही भाग लेंगे। सीएम ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वे सेल्फ आइसोलेशन में है तथा चिकित्सकों से परामर्श लेकर उनका पूर्णत: पालन कर रहे है। बता दें कि सीएम शर्मा दो दिन पहले बीकानेर एक शादी समारोह में आए थे। ऐसे में जिन-जिन से वे मिले है। उनको भी कोरोना की जांच करवानी होगी।