बीकानेर: महिला दिवस पर 08 मार्च को महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क सफर का तोहफा
बीकानेर अबतक. 06 मार्च
बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिला दिवस आठ मार्च को प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क सफर कराएगा। संयोग की बात है कि आठ मार्च को महाशिवरात्रि भी है। ऐसे में इस बार महिला दिवस महिलाओं के लिए विशेष तोहफा लाया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक यातायात डॉ. ज्योति चौहान ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया है कि निगम की समस्त साधारण व द्रुतगामी बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में महिलाओं-बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। वोल्वो, वातानुकूलित एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा-पत्रों पर संचालित बसों में नि:शुल्क यात्रा नहीं कराई जाएगी।