बीकानेर: पुलिस थाने में परिवाद दिया तो बदमाशों ने रास्ता रोककर की मारपीट, छीन लिए रुपये
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। विवाद के चलते जब परिवादी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में परिवाद दिया तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उससे रुपये छीन लिए। मामले में आरोपियों को नामजद किया गया है।
दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। रोड़ा गांव में रहने वाले हीरालाल पुत्र पन्नालाल ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने थाने में परिवाद दिया था। इसी के चलते जब 03 मार्च को वह नोखा के लखारा चौक से जा रहा था। उसी दरम्यान आरोपी सुरेन्द्र सिंह, रामलाल भार्गव व उसके पांच-छह अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया तथा जातिसूचक गालियां निकाली और मारपीट करते हुए कहा कि तुमने हमारे खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसके चलते तेरे साथ मारपीट हुई है। आरोप है कि आरोपी उसकी जेब में रखे 1200 रुपये भी छीन लिए तथा फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।