सीएम का बड़ा ऐलान: एक साल पुराने बिजली के बिल हुए माफ
न्यूज नेटवर्क. 05 मार्च
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की कयासों के बीच आज यानी 5 मार्च को योगी सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक है। इस बैठक में कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ करीब 12 प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है, जिनमें ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि अप्रैल 2023 से ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के बिल माफ हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘ उत्तर प्रदेश ग्रीन हाईड्रोजन नीति 2024’ का प्रस्ताव भी पास हो गया है। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, हाइड्रोजन बस सहित अन्य वाहन चलाने की योजना साकार हो सकेगी।
योगी सरकार ने 2024 में किसानों को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं जिन्हें अब लोकसभा चुनाव 2024 से जोडक़र देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि फील्ड में जाकर ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करें। इसके साथ ही आकाशीय बिजली से हुई जनहानि और पशुहानि का भी सर्वे कराकर मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।