बीकानेर: सरकारी स्कूलों में भी मिलेगी प्राइवेट जैसी सुविधा, नई तबादला नीति बनाने के आदेश

बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लगातार एक्शन में है। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधा देने तथा शिक्षकों के तबादलों को लेकर नई शिक्षा नीति बनाने की कवायद चल रही है। इसको लेकर सीएम भजनलाल ने मंगलवार को आदेश दिए है। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि शिक्षकों के अनियमित तबादलों के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए शिक्षा विभाग को पारदर्शी तबादला नीति तैयार करनी चाहिए। इससे शिक्षकों का योग्यता के आधार पर और सही समय पर तबादला हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सुधार के लिए कुछ जिलों में नए प्रयोग किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट जैसी सुविधा दिलाने के लिए सरकार योजना बना रही है।