बीकानेर में कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से मां पर बोला हमला, दोनों पैरों के पंजे कटे
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक कलयुगी बेटे ने मां पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उसके दोनों पैर के पंजे कट गए तथा अनेक स्थानों पर गंभीर चोटें आई है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ पुलिस ने थाने में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां वारदात हुई है। पीडि़ता मघीदेवी चोरडिय़ा है। जो कि नोखा कस्बे की वार्ड 11 की रहने वाली है। पीडि़त मघीदेवी ने बताया कि 03 मार्च की रात को वह अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान धारदार हथिया लेकर उसके घर बेटा संजय चोरडिय़ा पुत्र हनुमानमल चोरडिय़ा पहुंचा। आरोप लगाया कि बेटे ने उसको जान से मार देने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से उस पर जहां मौका मिला। वहां-वहां धारदार हथियार से वार किए। जिससे उसके दोनों पैरों के पंजे कट गए तथा शरीर के अनेक हिस्सों में चोटें आई है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।