शिक्षा मंत्री के बाद सीएम भजनलाल शर्मा आ रहे है बीकानेर
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। शादी समारोह में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बीकानेर आ रहे है। वे शाम को पांच बजे सीधे नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां से सीधे कार से रोडवेज बस स्टैण्ड के नजदीक समता नगर के शगुन पैलेस पहुंचेंगे। जहां आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि वे यहां आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाहक जसवन्त खत्री के परिवार में शादी समारोह में भाग लेंगे। ऐसे में वे यहां औपचारिक रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहले ही पहुंच चुके है।