बीकानेर में हथियार लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा, दो देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई आशा मिलन वूल के सामने रोड नम्बर 6 पर कार्रवाई की है। जहां आरोपी फड़ बाजार क्षेत्र निवासी वसीम अकरम पुत्र शेर मोहम्मद अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस को संदेह होने पर आरोपी की तलाशी ली। इस पर पुलिस को इसके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस मिले है। जिसके बारे में युवक कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।