बीकानेर: रात को नींद में सोई जवान बेटी पर पिता ने कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, मौत
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। बीती रात को नींद में सोई जवान बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर एक पिता ने उसको हमेशा-हमेशा के लिए नींद में सुला दिया। बताया जा रहा है कि शादी की बात को लेकर पिता व पुत्री के बीच मनमुटाव चल रहा था तथा इसी बात को लेकर आए दिन उनके बीच बहस व विवाद हो रहा था।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी क्षेत्र के मंसूरी गांव से जुड़ी है। जहां बीती रात को एक पिता ने वारदात को अंजाम दिया और बेटी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बीती रात बेटी अपने कमरे में सो रही थी तथा परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान कुल्हाड़ी के साथ उसके रूम में पहुंचे पिता ने नींद में सो रही जवान बेटी पर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।