बीकानेर:गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए बीकानेर से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुआ गो सेवक
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को बीकानेर से दिल्ली के लिए युवा रवाना हुए। नोखा के काकड़ा गांव में रहने वाले मुकेश विश्नोई गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली के लिए कूच किया है। उनके साथ सेवादार भी है। इससे पहले विश्नोई ने नोखा में उपखण्ड अधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते वक्त उनके साथ अनिल विश्नोई, रामकिशन, सुरेश, श्रीराम व अनिल मौजूद रहे। विश्नोई ने बताया कि तबरीबन 500 किलोमीटर की यह पद यात्रा है। अगले माह 01 अप्रैल को यह पदयात्रा दिल्ली पहुंचेगी।