बीकानेर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर घायल, बीकानेर रोड पर हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। सरदारशहर में बीकानेर रोड 5 भाई चौक पर शनिवार को देर रात 11 बजे एक कार और बाइक की जबरदस्त आमने-सामने से भिड़त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक_े हो गए और निजी एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायल युवतियों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवतियों को हाई सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और बाद में पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौशाला बास निवासी आदित्य शर्मा और सूर्या कॉलोनी निवासी हरगुन, वार्ड छह निवासी तेजस्विनी मोटर साइकिल पर पर्यावरण चौक की ओर से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बीकानेर रोड पर सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इन्हें निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया।