टीम ऑवर फोर नेशन का मिशन ‘साफ व स्वच्छ बीकाणा’: श्रम शक्ति से खूब बहाया पसीना, श्रमदान कर रतन बिहारी पार्क को चमकाया
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। टीम ऑवर फोर नेशन व बीकानेर सेवा योजना के सीए सुधीश शर्मा एवं राजकुमार व्यास के नेतृत्व में श्रमशक्ति के माध्यम से खूब पसीना बहाकर साफ सफाई करके श्रमदान किया गया। श्रमदान के तहत मुख्य मंदिर के सामने स्थित पार्क में जमा गंदगी की सफाई करके तुरंत ट्रैक्टर में कचरा डाला गया। आज के श्रमदान में टीम अवर फोर नेशन के सीए सुधीश शर्मा की टीम बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास, महामंत्री इंजीनियर वीरेंद्र राजपुरोहित, सरस्वती भार्गव, छोटूलाल चुरा, रामलाल पंवार, रामकुमार ओझा, जुगल ओझा, बद्रीदास जोशी, रमेश उपाध्याय, मास्टर मिलन भार्गव, मास्टर रूद्र व्यास एवं पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा, कांग्रेस नेता राहुल जादूसंगत ने श्रमदान किया।