बीकानेर: ट्रक ट्रबो ने पहले बाइक को मारी टक्कर, नीचे गिरा तो ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से निकल गया, दर्दनाक मौत
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात को सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक-ट्रबो का पहिया बाइक सवार के सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त बाइक के नम्बरों के आधार पर हुई है।
मृतक की शिनाख्त बीदासर बारी क्षेत्र निवासी श्याम पुरोहित के रूप में हुई है। दरअसल, मामला बीती रात रानीबाजार क्षेत्र का है। जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल, बाइक सवार को ट्रक-ट्रबों ने टक्कर मार दी थी। उसके बाद बाइक सवार नीचे गिर गया और ट्रक-ट्रबों का पहिया बाइक सवार के सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने भारी वाहनों के प्रवेश पर आपत्ति जताई। उधर पुलिस ने समझाइश करने के बाद रास्ता खुलवाया।