बीकानेर: ढाणी में लगी आग में घरेलू सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर अबतक. 01 मार्च


बीकानेर। बीकानेर के भादला गांव की रोही स्थित ढाणी में अचानक आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते भादला गांव की रोही स्थित गोमन्दराम कुम्हार की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देखकर मौके पर पहुंचे पड़ौसियों ने आग पर काबू पाया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग में दो कच्चे झोपड़े, बिस्तर, सोने-चांदी के आभूषण व अनाज जलकर राख हो गया। नुकसान हुए सामान की कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।