बीकानेर: पीजी में पढऩे वाली छात्रा से लूट, पिस्तौल निकाल छीनी सोने की अंगूठी व मोबाइल
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। शहर में आइलेट्स की तैयारी के लिए आई छात्रा से शनिवार को लूट की वारदात हो गई। छात्रा प्राइवेट पीजी से निकलकर कुछ दूर ही गई थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे पिस्तौल दिखाई और उसकी पहनी अंगूठी और मोबाइल छीन लिए। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले का है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक जयपुर की छात्रा इंदु सोनी शहर के एच ब्लॉक इलाके में शनिवार को ही आई थी। उसे आइलेट्स की तैयारी करनी थी। शहर के एच ब्लॉक इलाके में ऐसे कई इंस्टीट्यूट हैं, जहां इस तरह की परीक्षा की तैयारी होती है। छात्रा ने यहां रहने के लिए मुस्कान पीजी को चुना। वह शनिवार सुबह पीजी पहुंची और संचालक से वहां रहने के बारे में बातचीत की। इसके बाद वह इंस्टीट्यूट की तलाश में पैदल निकल पड़ी। हॉस्टल से एच ब्लॉक डिग्गी की तरफ जाने वाले रास्ते पर अभी वह कुछ दूर ही निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया। आरोपियों ने उससे उसकी सोने की अंगूठी और मोबाइल छीने और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हॉस्टल संचालक सुभाष साहू ने बताया कि उनके पीजी पर छाात्रा का पहला दिन था। ऐसे में उन्हें भी छात्रा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। छात्रा ने अभी यहां रहना शुरू नहीं किया है।