बीकानेर: लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव छह दिन बाद नहर में मिला
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में छह दिन पहले लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव नहर में मिला है। बताया जा रहा है कि छह दिन पहले यह बुजुर्ग महिला बच्चों को स्कूल में टिफिन देने के बाद पड़ौसियों के यहां जाने का कहकर निकली थी। जो कि वापस घर नहीं लौटी। इसकी सूचना मिलने के साथ पुलिस ने बुजुर्ग महिला को ढूंढना शुरू किया। नहर में गिरने की आशंका के चलते एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। इस टीम ने नहर में सर्च अभियान शुरू किया। इस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला का शव इन्दिरा गांधी नहर की 1007 आरडी पर मिला है।