पाक हसीना के जाळ में फंसा: जासूसी मामले में पकड़े गए युवक से हुए कई बड़े खुलासे
बीकानेर अबतक. 28 फरवरी
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ठेके पर केंटीन चलाने वाले युवक विक्रम सिंह के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लाखासर गांव का रहने वाला यह युवक करीब एक साल पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलीजेंस ऑपरेटिव एजेंट) के सम्पर्क में आया। इसके बाद सालभर में तीन हजार से ज्यादा ऑडियो-वीडियो कॉल व मैसेज करने के रिकॉर्ड मिले हैं। मिलिट्री इंटेलीजेंस ने दो दिन पहले विक्रम को महाजन फायरिंग रेंज से दस्तयाब किया था। इसके बाद जयपुर में संयुक्त पूछताछ में इसके आईएसआई के लिए सामरिक महत्व की सूचनाएं लीक करने के पुख्ता साक्ष्य मिले। जिस पर विशेष पुलिस थाना जयपुर में भारतीय शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 की धाराओं में विक्रम सिंह के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया। मिल्ट्री इंटेलीजेंस जयपुर की टीम ने राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस विंग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
एजेंसियों ने विक्रम के मोबाइल को खंगाला तो उसमें एक हजार के करीब ऑडियो-वीडियो कॉल, तीन हजार से ज्यादा वाट्सअप मैसेज और वॉयस नोट का आदान-प्रदान किया गया है। इसी के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी महिला को भेजे गए हैं। जिन्हें विक्रम ने अपने मोबाइल से डिलिट कर रखे हैं। कुछ न्यूड वीडियो कॉल के साथ बीस से ज्यादा महिला के अश्लील वीडियो भी मोबाइल में मिले हैं।