गली में खेल रहा मासूम बच्चा आया ट्रैक्टर की चपेट में, मौत
बीकानेर अबतक. 28 फरवरी
बीकानेर। गली में खेल रहीे चार साल के मासूम बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल, मामला रावतसर के रामकां गांव का है। जहां यह हादसा हुआ हुआ है। इस आशय की रिपोर्ट स्थानीय निवासी मृतक के चाचा ओमप्रकाश पुत्र शेराराम ने रावतसर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा गौतम पुत्र विनोद कल शाम को घर के आगे खेल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान ट्रैक्टर चालक सोहनलाल मेघवाल पुत्र आईदान ने ट्रैक्टर को तेज, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके भतीजे को ट्रैक्टर की चपेट में ले लिया। जिससे गौतम को गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।