बीकानेर: रुपयों के बदले सोना खरीद कर देने के मामले में धोखाधड़ी, मारपीट व जान से मार देने की दी धमकी
बीकानेर अबतक. 28 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में रुपयों के बदले सोना खरीद कर देने के मामले में धोखाधड़ी, मारपीट व जान से मार देने की धमकी देने की बात सामने आई है। आरोप है परिवादी को न तो सोना मिला और न ही उसके रुपये। यही नहीं आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है।
दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस को कोर्ट से मिले इस्तगासे में छींपों का मोहल्ला गंगाशहर रोड निवासी मदन छींपा ने तेलीवाड़ा रोड निवासी शराफ हुसैन पुत्र हाजी शौकत अली पर आरोप लगाया है। परिवादी का कहना है कि आरोपी ने उसको धोखे में रखकर रुपयों के बदले सोना खरीदकर देने को कहा तथा फर्जी इकरारनामा निष् पादित किया। किंतु आरोपी अब सोना देने से इनकार कर रहा है। जब परिवादी ने आरोपी से अपने रुपये मांगे तो आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की तथा उसको जान से मार देने की धमकियां दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।