बीकानेर: तुरंत वारदात का पर्दाफाश, गिरफ्तारी व सामान बरामदगी पर पुलिस का हुआ सम्मान
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी


बीकानेर। बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में गोदारा फाइनेंस कम्पनी के मुख्या कालूराम गोदारा, एसआर फाइनेंस कम्पनी के मुख्या सगराम गोदारा, वार्ड पार्षद भंवरलाल सहू, अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी ओमप्रकाश गोदारा व टीकूराम समेत कॉलोनी की ओर से रविवार को नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उस पुलिस टीम का भी सम्मान किया। जिस गंगाशहर की थाना पुलिस टीम ने एक ही दिन में 11 मिनट के अंतराल दो महिलाओं के गले में पहने सोने के आभूषण को उड़ाने वाले बाइक सवार बदमाशों को महज वारदात के 15 घंटों के दरम्यान धरदबोचा तथा उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शत प्रतिशत बरामदगी भी की। इस मौके पर आयोजकों व कॉलोनी के लोगों की ओर से एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, तत्कालिक गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, एसएचओ उदयपाल गोदारा, एएसआई लाभुराम गोदारा, हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, हैड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई, कांस्टेबल मुखराम जाखड़, महेन्द्र गोदारा, महेन्द्र विश्नोई, सीताराम, रघुवीर सिंह चारण, अभय कमांड सेन्टर के कांस्टेबल राकेश विश्नोई का साफा, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।