बीकानेर: जयपुर रोड पर दो कारों की भिड़ंत, उदासर फांटा पर हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को जयपुर हाइवे पर सडक़ हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जहां ट्रक व बस की भिड़ंत के बाद दो कारें उदासर फांटा पर आपस में भिड़ गई। बताया जा रहा है कि इसमें से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद जयपुर हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद पहुंची जेएनवीसी पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाकर मार्ग खोला। उसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।