बीकानेर: 8वीं क्लास की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म स्कूल से घर लौटते समय किया अगवा, हैवानियत के बाद रात को चौराहे पर छोड़ा, तीन में से दो जनों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। स्कूल से घर लौट रही 8वीं क्लास की नाबालिग लडक़ी को बोलेरो कार सवार 3 युवक अगवा कर ले गए। युवक लडक़ी को सुनसान जगह ले गए और उससे सामूहिक किया। बदहवास हालत में नाबालिग को गांव के बाहर चौराहे पर छोडक़र फरार हो गए। घटना बीकानेर के देशनोक इलाके की मंगलवार की है। गुरुवार को दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ।
बरसिंगसर गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग लडक़ी मंगलवार को स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान तीन जने उसको गाड़ी में डालकर ले गए। आरोपी उसको गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र की रोही में लेकर गए। जहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जब यह नाबालिग लडक़ी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद परिचितों के यहां उसको ढूंढा व खोजा। बाद में यह बच्ची बरसिंहसर गांव की रोही में बदहवास स्थिति में मिली। इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम उसके पास पहुंची और उससे पूरी जानकारी ली। उसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को पकड़ लिया है।