बीकानेर: घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, लज्जा की भंग, नगदी, जेवर व गाड़ी ले भागे बदमाश
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। गाडिय़ों में सवार हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट व लज्जा भंग की तथा नगदी, जेवर व गाड़ी लेकर फरार हो गए। दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के भामटसर गांव का है। पीडि़ता ने बताया कि भामटसर गांव में वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही है। रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी को उसका पति काम पर गया हुआ था। पीछे से गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इनके पास पिस्तौल व लाठियां थी। बदमाशों ने अपने आप को गैंगेस्टर का आदमी बताते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि सोने का लॉकेट छीन लिया तथा पिस्तौल के दम पर जान से मार देने की धमकियां दी। आरोपी अलमारी में रखी सोने की एक जोड़ी बालियां, सोने के 12 फुलड़ों वाली माला, बच्चे का सोने का ताबीज तथा 50 हजार रुपये नकदी छीन ले गए तथा उसके साथ बदतमीजी करते हुए गाड़ी की चाबी मांगी तथा लज्जा भंग की और गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।