बीकानेर में इन्दिरा गांधी नहर में मिले तीन जनों के शव, फैली सनसनी
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी
बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर में पानी के साथ बहकर तीन शव बीकानेर पहुंचने पर सनसनी फैल गई। दरअसल, यह तीनों शव इन्दिरा गांधी नहर में दंतौर क्षेत्र में मिले है। बताया जा रहा है कि एक शव कल सवेरे मिला। अभी उसकी पूरी तरह से शिनाख्त हो पाती इससे पहले ही उसी दिन शाम को नहर में दो जनों के और शव मिले है। शव दो से तीन दिन पुराने बताए जा रहे है। तीनों शवों की उम्र तकरीबन पचास साल के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों शवों को नहर से निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है तथा उनकी शिनाख्त करने का प्रयास करने में जुटी है। पुलिस ने इसकी सूचना श्रीगंगानगर जिले की पुलिस को भी दी है।

लिफ्ट नहर, फिर भी शव सभी बाधाएं पार कर खाळों व खेतों तक पहुंच रहे
बीकानेर के मरुस्थलीय क्षेत्र में जीवन रेखा बनकर आई इन्दिरा गांधी नहर इस क्षेत्र की भौतिकता को देखते हुए बनाई गई है। जिसके चलते नहर में अनेक स्थानों पर लिफ्ट नहरों व पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण करवाया गया है। यहीं नहीं इन पम्पिंग स्टेशनों वाले स्थानों पर नहर में पानी के बहाव को बेहत्तर बनाने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक भी बनाए गए है। इतना कुछ होने के बावजूद इन्दिरा गांधी नहर में पिछले लम्बे समय से लोगों के शव लम्बी दूरी पार कर बीकानेर जिले के नहरी क्षेत्र की वितरितकाओं, माइनरों, पानी के खाळों तथा खेतों तक पहुंच रहे है। जो कि चिंतनीय है।