बीकानेर: इधर चेन स्नेचिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उधर महिला के सोने के फुलड़े तोड़ ले गई अन्य महिला
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। पुलिस ने बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों के चलते तीन जनों को हिरासत में लिया है तो उधर महिला के गले से दूसरी अज्ञात महिला सोने के नौ फुलड़े लेकर फरार हो गई।
बता दें कि रविवार को बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में एक ही घंटे में दो अलग-अलग चौपड़ाबाड़ी व चौधरी कॉलोनी में दो अलग-अलग चेन स्नेचिंग की वारदातें होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चूना भट्टा क्षेत्र निवासी माजिद, बलरामपुर उत्तरप्रदेश हाल चौखूंटी रेल फाटक क्षेत्र निवासी सलमान, मेघवाल मोहल्ला आजाद को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है।
दूसरा मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चक 2 पीएलएम रोझां निवासी धर्मपाल ने अज्ञात महिला के खिलाफ दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 18 फरवरी उदेशिया गांव की है। आरोप है कि अज्ञात महिला उसकी मां के गले में पहले सोने के नौ फुलड़े तोड़ छीनकर फरार हो गई।