बीकानेर: संभागीय आयुक्त के औचक निरीक्षण से मच गया हडक़ंप
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी


बीकानेर। बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में पिछले कई दिनों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर बुधवार को संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने अचानक पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस मौके पर अस्पताल में मौजूद मरीजों व उनके परिजनों से फीडबैक लिया। उधर अचानक संभागीय आयुक्त के अस्पताल पहुंचने से हडक़ंप मच गया। अस्पताल में पहुंचते ही संभागीय आयुक्त ने कार्मिकों के उपस्थिति पंजिका मंगवा ली तथा वहां इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया तथा मौके पर ही उन्होंने चिकित्सकों को व्यवस्था में सुधार करने के आवश्यक निर्देश दिए।