बीकानेर: गर्मी के सीजन की अभी से तैयारी, काटे जाएंगे अवैध कनेक्शन, विभाग ने शुरू किया अभियान
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी
बीकानेर। हमारे शरीर व जीवन में जल की महत्ता व उपयोगिता कितनी है यह बात शायद हर कोई समझता होगा। आसन गर्मी के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल किल्लत जैसी समस्या से बचाया जा सकें। इसको लेकर विभाग ने अवैध कनेक्शन काटने शुरू कर दिए तथा वकायदा इसको लेकर विभाग ने अभियान छेड़ दिया है।
अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित के मुताबिक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के 11 अवैध कनेक्शन काटे गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 05 अवैध जल कनेक्शन विच्छेद किए गए है। ग्राम पंचायत नाल क्षेत्र में हवाई अड्डा के निकट राइजनिंग मुख्य पाइपलाइन से लिए गए 02 जल संबंधों को विच्छेद किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अवैध जल कनेक्शन पर नियमानुसार 1100 रुपये की राशि एकमुश्त तथा कम से कम 30 हजार लीटर औसत मासिक उपयेाग पर एक वर्ष की उपयोग जल की पांच गुना राशि जमा करवाकर कनेक्शन को नियमित किया जा सकता है।