बीकानेर: मौके पर पहुंची पुलिस पर बोला हमला, पत्थर फेंक गाड़ी के शीशे फोड़े
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। दो पक्षों के आपस में लडऩे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। पत्थरबाजी की जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे फूट गए। इस आशय का मामला पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मामला खाजूवाला पुलिस थाने से जुड़ा हुआ है। मारपीट व जातिसूचक गालियां निकालने के दर्ज हुए परस्पर मामलों की जांच करने के लिए जब खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस की जीप पर हमला बोल दिया। आरोप है कि लोगों ने पत्थरबाजी की। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे फूट गए।