बीकानेर में मौसम बदला, आसमां में बादलों ने डाला डेरा, तेज हवा के साथ उड़ रही है धूल
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। पिछले दिनों सामान्य मौसम के बाद सोमवार को अचानक बीकाणा के मौसम के मिजाज अचानक बदल गए है। सवेरे से तेज हवा चल रही है तथा दोपहर होते-होते आसमां में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि वातावरण शुष्क बना हुआ है। जिसके चलते अब सर्दी अपना कोई असर नहीं छोड़ पा रही है।
यूं तो मौसम बीती रात से बदल रहा था, सोमवार सवेरे होते-होते तेज हवा चलने लगी। जिसके चलते बीकाणा की धूल-मिट्टी भी हवा के साथ वातावरण में उड़ती नजर आई। बीकानेर में आज 34 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। हालांकि मौसम में आए बदलाव का आम दिनचर्या पर कोई असर देखने को नहीं मिला। दोपहर होते-होते आसमां में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। सोमवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप व तेज हवा की वजह से वातावरण में नमी की मात्रा नहीं के बराबर रही।