बीकानेर की इस दुकान में आज अलसुबह लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर शहर के परकोटा क्षेत्र में अचानक आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अलसुबह शहर के आचार्य चौक स्थित सांखला ड्राईक्लीनर्स में अचानक आग लग गई। आग में दुकान में रखे कपड़े तथा दुकानदार का सामान व मशीनरी जलकर राख हो गई। भोमराज सांखला ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को लेने के लिए जाते वक्त आतिशबाजी के दौरान उठी चिंगारी दुकान में चली गई। जिसकी वजह से दुकान में आग लग गई और सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।