बीकानेर: कांग्रेस ने बीकानेर में निकाला पैदल मार्च, किया विरोध-प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। कांग्रेस पार्टी के खातों को सीज करने के विरोध में तथा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को बीकानेर में कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च निकालते हुए विरोध-प्रदर्शन किया तथा पीएम मोदी का पुतला फूंका। इससे पूर्व बीकानेर के डाक बंगले पर कांग्रेस पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से पैदल मार्च करते हुए केन्द्र सरकार व पीएम मोदी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रानीबाजार स्थित आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहां पर नारेबाजी के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि भाजपा तानाशाही कर रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तानाशाही से कभी नहीं घबराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घबराने वाली नहीं है यदि जरूरत पड़ी तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा।