बीकानेर: नशा बेचने से टोका तो बदमाशों ने की मारपीट, तोड़ डाला दांत
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों को नशा बेचने से टोकना एक जने को भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका दांत तोड़ डाला। इस आशय का मामला थाने में दर्ज किया गया है। यह रिपोर्ट मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर एक में रहने वाले मुकेश पटेल पुत्र दलाराम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अवैध रूप से नशा बेचते है। आरोप है कि 17 फरवरी की शाम को आरोपी उसके घर के आगे अवैध रूप से नशा बेच रहे थे। जब उसने उन्हें टोका तो आरोपियों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने कहा कि हम तो नशा बेचते है, तेरे से रूकता है तो रोक लें। मारपीट में उसका एक दांत टूट गया तथा गले में भी चोटों के निशां आए है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अंकुर पूनियां, गौरीशंकर तथा दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।