

दुल्हन के वो पांच दिन: मेहंदी सूखी भी नहीं कि दुल्हन की सडक़ हादसे में हो गई दर्दनाक मौत
बीकानेर अबतक. 18 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक थाना इलाके में भारतमाला सडक़ पर केशरदेसर जाटान के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद कार करीब 30 से 35 मीटर तक घिसटती चली गई। कार में सवार नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। दूल्हे सहित अन्य सभी को मामूली चोटें आई हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि देशनोक निवासी विनोद सिंह चारण की शादी 13 फरवरी को सीकर के दांतारामगढ़ की रहने वाली ललिता से हुई थी। 18 फरवरी को ललिता के भाई की शादी थी। ललिता अपने पति विनोद एवं ससुराल के अन्य लोगों के साथ दोपहर में देशनोक से दांतारामगढ़ के लिए रवाना हुई। देशनोक से निकलते ही भारतमाला सडक़ पर कार केशरदेसर जाटान के पास कार पलटी खा गई। हादसे में ललिता की मौत हो गई।