बीती रात पिता ने बेटे को गोली मारी, फिर खुद ने किया सुसाइड
बीकानेर अबतक. 18 फरवरी
बीती रात को एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी और उसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। दरअसल, मामला हनुमानगढ़ जिले का है। जहां बीती रात को यह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इनके परिवार में पिछले लम्बे समय से जमीं के मामले को लेकर कलह चल रही थी। जिसके चलते एक पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। मामला गोलूवाला पुलिस थानान्तर्गत थिराजवाला गांव की रोही का बताया जा रहा है।
मृतक के भतीजे राजकुमार पुत्र सुभाषचन्द ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके ताऊ का लडक़ा रामस्वरूप अपने परिवार के साथ चक 17 स्थित ढाणी में रहता था। कल यानी 17 फरवरी को रामस्वरूप ने अपने बेटे सौरभ को गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद रामस्वरूप ने ढाणी के बाहर के कमरे में अपने आप को बंद कर अपनी कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ौसी मौके पर पहुंचे तो वहां सौरभ मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक रामस्वरूप गेट बंद कर अन्दर था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद गेट को तोड़ा तो अन्दर रामस्वरूप मृत अवस्था में मिला।