बीकानेर में नहीं थम रहा है वाहन चोरी का सिलसिला, बीकानेर में फिर तीन मोटर साइकिलें हुई चोरी
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में सक्रिय चोर गिरोह के चलते शहर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर में तीन मोटर साइकिलें चोरी होने के अलग-अलग पुलिस थानों में मामलें दर्ज किए गए है।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले विजय शंकर ने नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 15 फरवरी को एक विवाह समारोह में गया था। जहां बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। जब वह खाना खाकर वापस लौटा तो उसकी मोटर साइकिल नदारद मिली। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। दूसरी ओर एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले धन्नाराम ने मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। रात को तकरीबन दस बजे जब वह मोटर साइकिल को अन्दर डालने के लिए बाहर निकला तो उसकी मोटर साइकिल गायब मिली। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। इसी तरह से गंगाशहर पुलिस थानान्तर्गत बालबाड़ी स्कूल के नजदीक रहने वाले रघुवीर प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। जिसको अज्ञात चुरा ले गया।