जयपुर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ा देने की धमकी से मचा हडक़ंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
न्यूज नेटवर्क जयपुर. 16 फरवरी
राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर किसी ने धमकी दी है। एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ ही बीडीएस टीम (बम निरोधक दस्ता) की ओर से एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ साइबर टीम जांच में जुट गई है।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी से भरा पत्र मिला है। हालांकि यह मॉक ड्रिल भी हो सकती है, लेकिन पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। धमकी मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और समान की जांच की गई। एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस ने एक-एक यात्री के बैग और अन्य सामान की जांच की है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। एयरपोर्ट प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड पर है। साइबर की तीनों टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।