बीकानेर: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, एसपी ने किया निलंबित
बीकानेर अबतक. 16 फरवरी
बीकानेर। ड्यटी के दौरान लापरवाही करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने उसको निलंबित कर दिया है। दरअसल, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से तुरंत निर्णय लिए जा रहे है तथा लापरवाही व अपराध पर तुरंत एक्शन हो रहा है। दरअसल, एसपी तेजस्विनी ने जामसर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात संतरी लेखराम अलर्ट नहीं मिला। इस पर एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए संतरी लेखराम को निलंबित कर दिया है।