ऐसी प्रेम कहानी…35 साल बाद पत्नी ने पति को ढूंढ निकाला, डीजे बजा फिर हुई शादी
न्यूज नेटवर्क राजस्थान. 14 फरवरी
हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी बताने जा रहा है। जिसमें पति के प्रति पत्नी के समर्पण व प्रेम की कहानी है। दरअसल, यह कहानी है झुंझुनूं जिले के धमोरा गांव में रहने वाले लादूराम जाखड़ व उनकी पत्नी नारायणी की।
पत्नी नारायणी ने बताया कि उनकी जब शादी हो रही थी तो पति लादूराम गुजरात पुलिस में थे। जब लादूराम से काम नहीं हुआ तो उसको पता चला। इस पर उसने दो जनों को उन्हें लाने के लिए भेजा, किंतु लादूराम वापस नहीं लौटे। नारायणी ने बताया कि देवर-जेठानी को जितना मारना था, उन्होंने उतना मार लिया फिर भी मैं यहां से नहीं गई। नारायणी ने बताया कि दिमाग ठीक ना होने की वजह से लादूराम को नौकरी से हटा दिया गया। इस वजह से लादूराम कैंप के चारों तरफ घूमता रहता था। 35 साल बाद लादूराम अपने घर लौटा तो उसका शरीर लकड़ी की तरह हो गया था। उसके मुताबिक शादी के 35 साल बाद उनके रिश्तेदार ने लादूराम को विशाखापट्टनम में देखा गया। लादूराम से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि झुंझुनू के धमोर गांव के रहने वाले हैं। फिर वीडियो कॉल के जरिए पत्नी नारायणी ने उन्हें पहचाना। नारायणी ने बताया कि जब उन्हें लेने गए तो पति की कटी हुई ऊंगली से उनकी पहचान हुई। नारायणी ने बताया कि पति नाले के पास जमीन पर सोते दिखे, वहां कीड़े-मकोड़े घूम रहे थे। ये देख नारायणी की आंखें भर आई। जब लादूराम को लेकर आए तो उनके बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी होने की वजह से नाई ने भी काटने से मना कर दिया। फिर किसी तरह एक नाई को पकडक़र उनके बाल कटवाए गए। घर वापस लौटेने पर परिजनों में डीजे बजाया, मिठाई बांटी और नारायणी और लादूराम ने एक-दूसरे से गले में माला डाला। घर में शादी जैसा माहौल बन गया।