बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा बैठक शुरू, महापौर सुशीला कंवर ने पेश किया बजट
बीकानेर अबतक. 14 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के सभागार में शुरू हुई। इस साल की अंतिम बैठक होने के कारण इसको महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक शुरू होने के साथ ही महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बजट भाषण पढऩा शुरू किया। किंतु बीच में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर शराबे के बीच महापौर बजट भाषण पढ़ती रही। बजट भाषण में महापौर ने निगम की सभी अस्सी वार्डों की साफ-सफाई को विकेन्द्रित करते हुए हर वार्ड में कार्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा। सफाई कर्मियों के सभी उपकरण इस कार्यालय में रखें जाएंगे तथा यहीं से सफाई कार्मिकों की हाजिरी लगेगी। रानी बाजार से लेकर गोगागेट मार्ग को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से देने संबंधित बीकानेर के विकास की अनेक घोषणाएं बजट भाषण में की है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से बीकानेर का विकास करते आ रहे है आगे भी इसी तरह से विकास को ध्यान में रखते हुए बीकानेर शहर में कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से विकास को समर्पित रहेगा।